हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की विजिलेंस विभाग की टीम ने शुक्रवार को जनपद बुलंदशहर तथा कपूरपुर में छापामार कार्रवाई की और बिजली चोरों को पकड़ा। प्रभारी प्रवर्तन दल एससी यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने छापा मार कार्रवाई की और दो बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
विभाग की टीम ने जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सालेपुर कोटला में छापामार कार्रवाई करते हुए 46 वर्षीय जुल्फिकार पुत्र तौफीक के यहां बिजली चोरी पकड़ी जहां लगे मीटर को बाईपास करते हुए एक केवल को साइड से जोड़कर पोल के सहारे नीचे लाकर विद्युत विभाग की डायरेक्ट लाइन को जोड़कर परिसर के अंदर लगभग 48 मीटर दूर ले जाकर बिजली चोरी की जा रही थी।
एक अन्य मामले में विजिलेंस विभाग की टीम ने जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर निवासी 32 वर्षीय कुशल सिंह पुत्र प्रकाश चंद के यहां छापामार कार्रवाई की जहां इनकमिंग केवल में मीटर से पूर्व कट लगाकर एक दो कोर काला केवल जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस दौरान अधिशासी अभियंता रेड मेरठ धीरेंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र यादव, प्रभारी प्रवर्तन दल शफीक अहमद आदि उपस्थित रहे।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर