जनसेवा के लिए ग्राम प्रधान सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के मेरठ रोड स्थित न्यू आलोक में लवकुश ज्वेलर्स पर सोमवार को जनसेवा के ग्राम प्रधानों को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित ग्राम प्रधान सोहनपाल सिंह प्रधान (निजामपुर), हरेंद्र प्रधान (मोरपुर) ,वीरेंद्र प्रधान (पुठा) ,विक्रम पाल प्रधान (सऊदी नगर) ,सोहन वीर सिंह प्रधान (असरा) आदि को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।ज्वैलर्स पंडित विजय कुमार सराफ ने प्रधानों को सम्मानित किया।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद