ग्राम निर्धनता न्यूनीकरण योजना बनाएं ग्राम प्रधान:डीपीआरओ
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): ग्राम प्रधान अपनी पंचायत की प्रभावी ग्राम निर्धनता न्यूनीकरण योजना बनाएं। इससे ग्राम पंचायतों को निर्धनता के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी। ग्राम पंचायत में सभी लोग खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर होंगे। यह विचार जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को गढ़मुक्तेश्वर विकास खंड के सभागार में प्रशिक्षण के समापन अवसर पर व्यक्त किए । प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान और स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल थे। प्रशिक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमित कुमार मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत कर ग्राम पंचायतों में निर्धनता को कम किया जा सकता है। ग्राम पंचायत के विकास की मुख्य धारा से भी उनको जोड़ने की जरूरत है। ग्राम पंचायतों में रोजगार के अवसर बढ़ाने की जरूरत है। इससे जीवन स्तर अच्छा होगा। प्रशिक्षण में जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायतों में सतत विकास पर चर्चा की और उसके लक्ष्यों को हासिल करने पर बल दिया। ग्राम पंचायत विकास योजना और ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं में सहभागिता बढ़ाने के लिए ग्राम प्रधानों और स्वयं सहायता समूहों को प्रेरित किया। सिंभावली विकास खंड में भी आज प्रशिक्षण का समापन हो गया। ग्राम स्वराज, ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम निर्धनता न्यूनीकरण योजना, स्वच्छता प्लान पर मंथन हुआ। ग्राम निर्धनता न्यूनीकरण योजना पर चर्चा प्रमुख प्रशिक्षक अमित सिंह तोमर ने की। स्व शासन, ग्रामीण आजीविका मिशन पर चर्चा पिंकी शर्मा और कविता शर्मा ने की। स्वच्छता प्लान पर चर्चा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के डीसी गोपाल राय ने की।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158