हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को स्वर्ग आश्रम रोड पर संस्था की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला बिग्रेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में भीषण गर्मी में राहगीरों को शर्बत पिलाया। भीषण गर्मी में जल पिलाना श्रेष्ठ मानव सेवा है।शर्बत पिलाने वालों में महिला बिग्रेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी, डाक्टर सरगम अग्रवाल, प्राची खुल्लर, राजकुमार शर्मा, दिपिका त्यागी,मोनिका बिल्लो, अभिराज,खुशबु,हिमायरा,अर्जन व टिमटिम मौजूद रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606