जगन्नाथ पालकी का स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार की भोर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारम्भ होकर सत्तीवाड़ा, गांधी गंज, चंडी रोड, पापड़ वाली गली, छतरी वाला कुआं, सर्राफा बाजार, चाह कमाल आदि मार्गों से होते हुए ब्रह्मान पहुंचकर विश्राम किया। प्रभात फेरी जिन भी इलाकों से निकली श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। इस अवसर पर हरिओम, गोपाल शर्मा, ओमप्रकाश, सुभाष चंद, योगेश कुमार आदि शामिल थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457