हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गेहूं खरीद लक्ष्य पूरा करने में फिसड्डी चल रहा जिला खाद्य एवं विपणन ने लक्ष्य पूर्ति हेतु पूरी ताकत झोंक दी है। अब गेहूं खरीद में जुटी तीन एजेंसियो के जिम्मेदार अफसर व कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों की मिन्नतें करेंगे कि वे सरकारी गेहूं खरीद लक्ष्य पूरा करने में सहयोग करें। गेहूं की सरकारी खरीद 30 जून तक होगी।
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप लिंह ने चेतावनी दी कि गेहूं खरीद में यदि एक रुपए का भी भ्रष्टाचार होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार जनपद हापुड़ में 41 हजार हैक्टेअर भूमि में गेहूं की पैदावार करीब 18 लाख 92 हजार क्विंटल गेहूं का उत्पादन हुआ है। जनपद हापुड़ से गेहूं खरीद लक्ष्य 15 हजार मीट्रिक टन है जिसके सापेक्ष करीब 75% गेहूं की खरीद हुई है। शेष लक्ष्य को पूरा करने हेतु गेहूं खरीद में जुटे अफसरों ने गांवों की खाक छाननी शुरु कर दी है।
बता दें कि खुले बाजार में गेहूं का दाम 1,800 – 1,850 रुपए प्रति क्विंटल बोला जा रहा है, जबकि गेहूं का सरकारी खरीद मूल्य 1,925 रुपए प्रति क्विंटल है। करीब एक सौ रुपए गेहूं का सरकारी रेट ऊंचा होने के बाद भी लक्ष्य पूरा न होना, असमंजस की बात है।
हापुड़ में गेहूं, धान व सरसों का भंडारण करके मुनाफाखोरी करने वालों के हाथ बहुत लम्बे हैं। उन्होंने किसान के नाम पर गेहूं के भारी स्टाक जमा किए हुए हैं, जो गेहूं की सरकारी खरीद लक्ष्य पूरा करने में बाधक बने हैं।
90% लोन के साथ #PROPERTY खरीदना हुआ आसान. अभी संपर्क करें: 9911028188: