हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट गंगा नदी के रेलवे पुल पर मरम्मत करते समय एक वेंडर को जनरेटर का करंट लग गया जिससे वह बेसुध होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को मेरठ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
सलमान निवासी शामली के अनुसार वह उत्तर रेलवे में ठेके पर मरम्मत और वेल्डिंग का कार्य करता है। मामला सोमवार की सुबह का है जब वह बृजघाट गंगा के रेलवे पुल पर बूम टॉप की मरम्मत कर रहा था बताया जा रहा है कि वेल्डिंग मशीन से टांका लगाने के लिए 19 वर्षीय मजदूर अनस पुत्र आस मोहम्मद निवासी समसपुर सहारनपुर रेलवे पुल के ऊपर चढ़ा जिसे जनरेटर का करंट लग गया। करंट के बाद वह रेलवे पुल के ऊपर से रेलवे लाइन पर आ गिरा। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065