हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में चोरों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। हापुड़ के अतरपुरा चौराहे के पास स्थित मोबाइल मार्केट में एक तार चोर ने मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास 13 दुकानों के तार काटकर तार को चोरी कर लिया और कट्टे में भरकर उन्हें लेकर फरार हो गया जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो उन्हें तार चोरी का पता चला जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो असलियत सभी के सामने आई। लोगों ने पुलिस गश्त पर कई सवाल खड़े किए हैं।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौपला के पास मोबाइल मार्केट में मंगलवार की तड़के करीब 6:30 बजे के आसपास एक तार चोर घुस आया जो कि अपने साथ कट्टा, थैला, प्लास लेकर आया। चोर ने 13 दुकानों के तार काटे और उन्हें कट्टे में भरकर मौके से भाग खड़ा हुआ। जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हासिल हुई जिन्होंने चोर को पकड़वाने की मांग की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264