महिलाओं ने कलैक्ट्रेट पर मंजीरे व थाली बजाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनपद हापुड़ की अगुवाई में गुरुवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पर सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने दो बच्चों के कानून बनाने की मांग को लेकर धरना दिया और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। महिलाओं ने थाली व मंजीरे बजा कर सरकार चेताने का कार्य किया।
संगठन के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में सुंदर कुमार आर्य. ईश्वरी कुमार, शशि गोयल, सारिका, डा.पायल गुप्ता, अमरेश त्यागी, मनोज अग्रवाल व मंगल सैन सहित सैकड़ो लोग हम दो, हमारे दो, सबके दो के नारे लगाते हुए हापुड़ कलैक्ट्रेट पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कलैक्ट्रेट के गेट पर जमकर थाली व मंजीरे बजाए। प्रदर्शनकारी दो बच्चों का कानून बनाने की मांग कर रहे थे।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने दो बच्चों का कानून बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी दो दिया।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207