जे एम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में मनाया गया वर्ल्ड हार्ट डे






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्थानीय जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ के तत्वावधान में वर्ल्ड हार्ट डे कार्यक्रम का उद्धघाटन शनिवार को जे ऍम एस ग्रुप के मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सचिव डॉ रोहन सिंघल, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम, जे ऍम एस इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ धीरज कुमार, फार्मेसी कॉलेज के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर धनंजय तोमर आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने बताया कि सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओ ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर धनञ्जय तोमर ने अपने व्याख्यान में वर्ल्ड हार्ट डे सेलिब्रेट करने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को विषय वस्तु “यूज हार्ट नो हार्ट” पर गहनता से जानकारी दी। छात्रा मोहिनी ने अपने भाषण में हार्ट से जुडी बीमारियां और उससे बचने के उपाये के बारे में बताया। छात्र अमान ने वर्ष 1999 में वर्ल्ड हार्ट डे की वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के साथ मिलकर शुरुआत के बारे में तथा हर वर्ष वर्ल्ड में 18 मिलियन मृत्यु हार्ट से जुडी बीमारियों के कारण होती है। छात्र अमान और छात्रा मोहिनी ने प्रेजेंटेशन के द्वारा सभी छात्र छात्राओ को तथा उपस्तिथ गणमान्य व्यक्तियो को नई नई जानकारी दी। संस्थान के मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर ने छात्र छात्राओ द्वारा निर्मित वर्ल्ड हार्ट डे से सम्बंधित पोस्टर व मॉडल के प्रस्तुतीकरण पर बधाई देते हुए उनको प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में बीफार्म व डीफार्म के छात्र छात्राये, प्राध्यापकगण, प्राचार्य व निदेशक उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम के अंत मे डॉ धीरज कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्थान के सभी प्रध्यापपको एवं स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालक जे ऍम एस फार्मेसी कॉलेज के प्राध्यापक विशाल सैनी ने किया।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:गौरैया संरक्षण हेतु अभियान चलाने का निर्णयखुड़लिया के ग्राम प्रधान को मिली धमकी के मामले में जांच शुरूधोखेबाज पर अर्थदण्ड की सजाOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!