हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में यातायात नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। हापुड़ की सड़कों पर लगातार मौत मंडरा रही है। हापुड़ में ट्रैक्टर ओवरलोडिंग कर सड़क पर यमदूत की तरह मंडरा रहे हैं। ट्रैक्टर का कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है। तस्वीरों में स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह ट्रैक्टर ओवरलोडिड कर सड़को पर चल रहे हैं और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे राजस्व को हानि तो हो ही रही है साथ ही ये जानलेवा भी साबित हो रहे हैं जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है।
घर खरीदने पर पाएं 2.67 लाख तक की सब्सिडी, 80% तक Finance. Call: 9540030099