हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरूरपुर में मामूली कहासुनी को लेकर दो युवकों ने घर में घुसकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान युवक की आंख फूट गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। पीड़ित को इस दौरान आंखों से दिखाई देना बंद हो गया है।
गांव निवासी फहीम ने तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की रात को वह गांव में ही एक ठेले पर चाऊमीन खा रहा था। इस दौरान गांव में रहने वाले युवक ने उसको देखकर गाली-ग्लोज़ करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने समझौता करा दिया लेकिन मंगलवार की दोपहर को आरोपी अपने साथी के साथ उसके घर में घुस आया जिन्होंने घर में घुसते ही लाठी-डंडों से पीड़ित पर हमला कर दिया। हमले से उसकी आंख में चोट लग गई जिसके कारण उसे दिखाई देना बंद हो गया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया जिसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586