हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में बाइक सवार युवकों को स्टंट करना भारी पड़ गया। इस दौरान एक युवक की फ्लाईओवर से नीचे गिरकर मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया और एक मौके से भाग खड़ा हुआ। सड़क पर पड़ी लाश देख लोगों के होश उड़ गए जिन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। फरार साथी की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला हापुड़ देहात थाने का है जहां गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक स्टंट कर रहे थे। हापुड़ से नवीन मंडी जाने वाले रास्ते पर बाइक पर सवार होकर स्टंटबाजी करना युवकों को भारी पड़ गया। बाइक पर 26 वर्षीय अभिषेक पुत्र दामोदर तथा अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासीगण न्यू भीम नगर तथा एक अज्ञात बाइक पर सवार थे। जैसे ही बाइक देव नंदिनी फ्लाईओवर पर पहुंची तो चालक ने स्टंट के चलते अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे सबसे पीछे बैठा अभिषेक पुत्र दामोदर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। वहीं अभिषेक पुत्र प्रमोद फ्लाईओवर पर गिरकर घायल हो गए। अभिषेक पुत्र दामोदर सुभाष नगर की गली के बाहर गिरा जिसने दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोग इस दृश्य को देख सहम गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जवान मौत से परिवार में कोहराम मचा है। साथ ही अज्ञात युवक की तलाश भी की जा रही है।