हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्गआश्रम रोड पर शनिवार की सुबह वेल्डिंग का कार्य करते समय एक युवक को मशीन से करंट लग गया जिससे वह छत से गिरकर लहूलुहान हो गया। घायल अवस्था में युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा का रहने वाला था जिसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित दुकान में वेल्डिंग का काम कर रहा था। मशीन में करंट आने के चलते युवक को ज़ोरदार झटका लगा और वह छत से नीचे गिर गया। गंभीर अवस्था में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों और पुलिस भी मौके पर पहुंचे। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को ले गए।