नकली चना दाल का भंडाफोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप हापुड़ में मशहूर ब्रांड के पैक में चना दाल खरीद रहे हो तो चौकस हो जाएं क्योंकि यह गुणवत्ता में खरा नहीं हो सकता।
जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में एक कारखाने में राजधानी ब्रांड के कट्टों में चना दाल पैक करके हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर आदि जनपदों में धड़ल्ले से बेची जा रही थी और कम्पनी की बिक्री घट रही थी। राजधानी के प्रतिनिधि बिक्री गिरने के कारणों की खोज में लग गए जबकि बाजारों में राजधानी चना दाल की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में नजर आ रही थी।
कम्पनी के प्रतिनिधि खोजते-खोजते उस ठिकाने तक जा पहुंचे जहां से राजधानी ब्रांड के नकली कट्टों में चना दाल भर कर सप्लाई की जा रही थी। यह ठिकाना था जनपद बुलंदशहर की सिकंदराबाद कस्बे में। प्रतिनिधि ने ठिकाने के मालिक के विरुद्ध कापीराइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस ने छापा मार कर माल बरामद किया है।
Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093