नीट यूजी 2024 में घटित अनियमितताओं की सीबीआई करें जांच






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ मेरठ प्रान्त हापुड़ नगर के कार्यकर्ताओं ने NEET-UG में हुई धाधलेबाजी को लेकर CBI जांच के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया जिसमे तुषार भारद्वाज ने बताया कि
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित NEET-UG 2024 की परीक्षा तथा परीक्षाफल में हुई अनियमितताओं तथा सुरक्षा खामियों, यथा – कुछ छात्रों को अधिक ग्रेस अंक देकर उनको AIR 1 जैसी जैसी उच्च रैंक देना, पेपर लीक की घटनाएं एवं एक ही परीक्षा केंद्र से कई छात्रों को उच्चतम रैंक प्राप्त होना, आदि जैसी विषयों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गंभीर चिंता व्यक्त करता है। इस तरह की सुनियोजित घटनाओं से NTA तथा इसके द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर आघात पहुंचा है और अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों के लिए अनावश्यक परेशानी की स्थिति उत्पन्न हुई है। हमारा मानना है कि कदाचार की यह घटना नौकरशाह की अक्षमता का प्रत्यक्ष परिणाम है जिसने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित परीक्षाओं की अखंडता पर कुठाराघात किया है।
उपरोक्त विषयक चिंताओं के मद्देनजर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निम्नलिखित बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग करती है:

1. CBI जांच: NEET-UG 2024 में घटित अनियमितताओं और कदाचारों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कराई जाए, दोषी पदाधिकारियों के ऊपर कानूनी कार्यवाई की जाए तथा जांच पूर्ण होने तक काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।

2. अनुग्रह अंकों का स्पष्टीकरण : कुछ छात्रों को आवंटित अनुग्रह अंकों का आधार तथा इसमें व्याप्त विसंगतियों पर अपना स्पष्टीकरण दें। छात्रों को अतिरिक्त समय देने की बजाय उनको अनुग्रह अंक देने का क्या कानूनी औचित्य है, इसकी भी स्पष्टीकरण आवश्यक है।

3. परीक्षा की पूर्ण प्रक्रिया की अखंडता सुनिश्चित किया जाए: भविष्य की सभी परीक्षाओं में धोखाधड़ी, कदाचार तथा पेपर लीक की किसी भी घटना को रोकने के लिए मजबूत सुरक्षा प्रोटोकॉल का कार्यान्वयन करने की आवश्यकता है। इसमें परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जाँच और निगरानी शामिल है।

4. सरकारी संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए: भविष्य की परीक्षाओं को नियंत्रित और सुरक्षित वातावरण में सुनिश्चित करने के लिए इसे विशेष रूप से सरकारी संस्थानों में ही आयोजित किए जाने की आवश्यकता है।

5. सरकारी कर्मचारी से विक्षण कराए जाने के संबंध में: परीक्षाओं में विक्षण का काम निजी एजेंसियों से कराने की बजाए इसे सरकारी कर्मचारियों से ही कराया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि जवाबदेही तय करने में आसानी हो और कदाचार की संभावनाओं पर अंकुश लग सके।

6. परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता: आवेदन दाखिल करने से लेकर परिणामों की घोषणा तक परीक्षा प्रक्रिया के हर चरण में पारदर्शिता होनी चाहिए।

NTA की संस्थागत विश्वसनीयता को बहाल करने, परीक्षाओं में कदाचार को समाप्त करने तथा छात्रों एवं अभिभावकों में परीक्षा प्रक्रियाओं की अखंडता के प्रति विश्वास जागृत करने हेतु अभाविप आपसे उपरोक्त बिंदुओं पर तत्काल ठोस कदम उठाने का आग्रह करता है जिसमे नगर मंत्री अनुज वर्मा, सुजल शिशोदिया, तुषार राणा, आदित्य सिंह, अंजली मिश्रा, अनुपमा मिश्रा, पायल निमेश, उमंग पंडित, विनय ठाकुर, प्रियांशु मित्तल, विनय आदि नगर के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।

बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    ट्रांसफार्मर से सामान चोरी

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांधी विहार में स्थापित एक विद्युत ट्रांसफार्मर से रात में बदमाश सामान चोरी कर ले गए।       गांधी विहार में न्यू चंडी मंदिर के पास बिजली विभाग का एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा है। रात में किसी वक्त बदमाश आए और ट्रांसफार्मर से रात  में सामान आदि चोरी कर ले गए। इस चोरी का शुक्रवार की सुबह लोगों का चोरी का पता चला। Related posts:अयोध्या एक्सप्रेस व पद्मावत में लगेंगे एक-एक अतिरिक्त कोचट्रैक्टर ने 50 यात्रियों से भरी बस में मारी टक्करशिव भक्तों पर ढाबा संचालक ने डाला गर्म तेल, पुलिस की तत्परता से संभला माहौलOriginally posted 2020-02-21 12:09:28.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!