हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रान्त ने मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) को वर्ष 2023-24 के लिए श्रेष्ठ सचिव पुरस्कार से सम्मानित किया। वर्तमान में पश्चिमी उत्तरप्रदेश प्रान्त में 53 शाखाएँ संचालित हैं। मुदित मोहन अग्रवाल गत दो वर्षों से युवा शक्ति, हापुड़ शाखा के सचिव पद पर रहे चुके हैं। पिछले वर्ष 2022-23 में युवा शक्ति, हापुड़ शाखा का गठन हुआ था और गत वर्ष भी सभी नवीन शाखाओं में श्रेष्ठ सचिव पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था। साथ ही मुदित मोहन अग्रवाल को इस वर्ष 2024-25 भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तरप्रदेश प्रान्त की प्रांतीय परिषद में एक महत्वपूर्ण प्रकल्प “भारत को जानो” का प्रांतीय संयोजक का दायित्व दिया।
जीपीएस ट्रैकर और सीसीटीवी लगवाने के लिए कॉल करें: 8979003261