मुफ्त में बर्फ ना देने पर किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर स्थित रेलवे रोड पर आरोपियों ने ठेला संचालक को लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने चारों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। इस दौरान लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई।
आपको बता दें कि मामला गुरुवार की रात का है जब कुचेसर चोपला निवासी गुड्डू ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि रेलवे रोड पर वह गन्ने के जूस का ठेला लगाता है जिसके बाद गुरुवार की दोपहर कुछ युवक आए और फ्री में बर्फ देने का दबाव बनाने लगे। जब पीड़ित ने बर्फ देने से इनकार कर दिया तो वह चले गए और शाम के समय एक बार फिर अपने साथियों के साथ पहुंचे और मुफ्त में बर्फ देने का दबाव बनाया। पीड़ित ने जब इंकार कर दिया तो आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने चारों को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700