शिवलिंग चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में स्थित गांव सादुल्लापुर में मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति चोरी होने के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम लक्ष्मण उर्फ बॉबी निवासी गांव सादुल्लापुर लोदी है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की जांच के दौरान गांव का ही एक युवक लक्ष्मण उर्फ बॉबी सीसीटीवी में शिवलिंग चोरी कर ले जाता दिख रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण उर्फ बॉबी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया।
दरअसल मंगलवार की सुबह ग्रामीण जब शिव मंदिर में पहुंचे तो शिवलिंग गायब देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच की गई तो पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586