संगीतमय श्री राम कथा का शुभारम्भ






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री राम कथा के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा साय 4:00 बजे श्री महावीर दल श्री चंडी रोड से प्रारंभ होकर मेरठ गेट पुलिस चौकी होते हुए सर्राफा बाजार से बड़ी मंडी से छोटी मंडी पटिया से बाजार बजाजा से कसेरठ बाजार से होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर कोठी गेट पर संपन्न हुई तत्पश्चात श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री रामचरितमानस जी की विधिवत आरती रविंद्र गुप्ता (प्रधान) विनोद कुमार वर्मा (महामंत्री) उमेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) एवम समिति के पदाधिकारियों द्वारा की गई तथा श्री राम कथा प्रारंभ की गई।

श्री राम कथा के प्रथम दिवस श्री पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी महाराज श्री धाम वृंदावन (जो कि श्री राम मंदिर के महंत भी हैं) और प्रथम दिन की श्रीराम कथा में उन्होंने भगवान श्री राम जी के जन्म लेने के बहुत से कारण श्री राम कथा के महात्तम की कथा क्यों सुनाई जाती है और किसने किसको सुनाई। का वर्णन किया गया। श्री राम कथा को सबसे पहले भगवान शंकर जी ने माता सती जी को यह कथा सुनाइ तथा वह आरंभ कहां से हुई तो एक बार तीर्थराज प्रयाग में माघ महीने का आयोजन किया गया था। देवताओं मनुष्यो गंधर्वों यक्ष हो या कोई भी हो सभी लोग माघ में जब मकर राशि पर सूर्य आता है तो उसे समय सभी लोग आते हैं और त्रिवेणी यमुना गंगा सरस्वती के संगम में स्नान करते हैं और पुण्य कमाते है और उस समय एक बहुत बड़े संत है याज्ञवल्क्य जी भारद्वाज जी के आश्रम में गये और यही प्रशन कि श्री राम जी कोन हैं और इनकी कथा किसने किसको सुनाई यही प्रकरण वहा चला और याज्ञवल्क्य जी जो परम विद्वान है उन्होंने भारद्वाज जी को श्री राम जी की कथा श्रवण कराई  वहीं से श्री राम कथा का होने का जो एक प्रचलन है वह चला शंकर जी ने पार्वती जी को सुने और आगे चलकर कुछ रहस्यों के बारे में श्रीकांत कुटुम्ब जी ने गरुड़ भगवान को सुनाई यह सब चरित्र राम कथा के महत्व में श्रवण होने की विधि में आते हैं। और फिर गोस्वामी तुलसीदास जी जो की श्री रामचरितमानस को कलयुग में लिखने वाले हैं उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया ।साथ में विविध आचार्य लोग श्री जितेंद्र कृष्ण जी मुख्य आचार्य पद पर विराजमान हैं, श्री बाबुलनाथ जी और श्री अतुल जी मूल पाठक श्री रामचंद्रमानस के रहें हैं। श्री राम कथा के दौरान कार्यक्रम संयोजक नवीन गुप्ता डी.के. अग्रवाल नवीन वर्मा कपिल अग्रवाल रतनलाल ठेकेदार सुयश वशिष्ठ अतुल सोनी रामकुमार गर्ग शुभम गोयल एडवोकेट विमल वर्मा कमल वर्मा अंकुर गर्ग मुकुट लाल वर्मा तनिश गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    किसान समस्याओं को लेकर बैठक

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: भारतीय किसान संघ हापुड़ की शुक्रवार को सम्पन्न हुई एक सभा में जनपद के किसानों की समस्याओं के हल न होने पर चिंता व्यक्त की गई। सभा में किसानों ने 24 फरवरी को जिलाधिकारी को जनपद के किसानों की समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया। यह जानकारी संघ के सचिव शिवराज त्यागी ने दी। Related posts:कानून को ठेंगा दिखाना पड़ा भारी, हुआ चालानटाप टेन में शामिल हिस्ट्रीशीटर को जेल भेजाजनपद हापुड़ के विकास खंड सिम्भावली की 65 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान का श्रेणी वार आरक्षण इस प्रक…Originally posted 2020-02-21 12:12:39.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!