हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे मुरादाबाद मंडल ने मेरठ से खुर्जा के बीच 90 किलोमीटर लंबे रेलमार्गो पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए और ट्रेनों का संचालन सुधारने के लिए सभी रेलमार्गों पर ट्रैक की स्थिति में सुधार, सिग्नल सिस्टम, आईएचई, समपार फाटकों पर ब्रिज का निर्माण के साथ संरक्षा व सुरक्षा का कार्य काफी समय से जा रहा था। जो अब पूर्ण हो चुका है।
आपको बता दें कि रेल से सफर करने वाले सैकड़ो यात्रियों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेरठ से खुर्जा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में रोजाना सैकड़ो यात्री सफर करते हैं। मेरठ-खुर्जा के बीच रेलमार्ग पर ट्रैक की स्थिति, सिग्नल सिस्टम में सुधार और फाटक के स्थान पर अंडरपास बनने से ट्रेनों के संचालन में गति आई है। पूर्व में ट्रैन 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गुजरती थी और अब 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571