एक ही दुकान पर नहीं बिकेंगे पान मसाला और तम्बाकू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में अब एक ही दुकान पर पान मसाला व तंबाकू की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। एक ही फैक्टरी परिसर में इन दोनों का एकसाथ उत्पादन या पैकेजिंग भी नहीं हो सकेगी। खाद्य सुरक्षा आयुक्त अनीता सिंह ने सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भेज दिए हैं। आयुक्त ने बताया, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2008 के तहत एक ही परिसर में एक ही ब्रांड नेम या अलग ब्रांड नाम से तंबाकू निकोटीन के साथ पान मसाला के भी उत्पादन, पैकिंग, स्टॉक, वितरण और बेचने पर 1 जून से प्रतिबंध है।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700