खेतों में तैयार की जा रही है कच्ची शराब, तस्करों का तरीका देख अफसर हुए हैरान






Share

खेतों में तैयार की जा रही है कच्ची शराब, तस्करों का तरीका देख अफसर हुए हैरान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के खादर में कच्ची शराब का कारोबार फिर से फल-फूलने लगा है। भले ही इस अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग की सख्ती हो, लेकिन माफिया फिर चोरी-छिपे भट्टी सुलगाकर कच्ची शराब से खादर क्षेत्र को महकाने का काम कर रहे है। खादर क्षेत्र इसके लिए पूरी तरह से बदनाम है। शराब माफिया कच्ची शराब तैयार कर बेचने की जुगत में रहते है
खादर में नहीं रुक रहा अवैध शराब का धंधा
खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही कच्ची शराब माफिया अपने ठिकानों से भाग जाते हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों के लौटने के बाद फिर यहां भट्टियां सुलग उठती हैं। कच्ची शराब को बनाने के लिए हर बार शराब माफिया को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ जाता है। मगर उसके बाद अगले दिन नई उम्मीद के साथ माफिया फिर से हजारों रुपए खर्च कर शराब की भट्टी सुलगाते देते है। गढ़ खादर क्षेत्र बन रही कच्ची शराब सरकारी राजस्व को चूना लगने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद हानिकारक है। जिसे गुड़ और शीरे से तैयार किया जाता है। इसे अधिक नशीला बनाने के लिए इसमें यूरिया मिला दिया जाता है। यूरिया का इस्तेमाल से शराब का निर्माण कम समय में भी हो जाता है।
शराब तस्करों को पुलिस का नहीं खौफ
नियमों के विपरीत बनने वाली इस शराब की तीव्रता का भी कोई मानक नहीं होता। गुड़ और शीरे के साथ ही सड़े-गले फलों को पका कर एल्कोहल के सहारे शराब तैयार करने वालों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम खादर क्षेत्र में दबिश देकर शराब की भट्टी को नष्ट करते हुए कच्ची शराब और लहन को बरामद कर, लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। कच्ची शराब की तस्करी करने वाले तस्कर जंगलो में कच्ची शराब को तैयार कर रहे है लेकिन तस्कर टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते है। जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व एसपी के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर पूर्ण रूप अंकुश लगाने के लिए जिले में प्रवर्तन टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर की गईं छापेमारी
गढ़ आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता नें अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव चकलढीरा के जंगल में दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब और 2500 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। मगर टीम के पहुंचने से पहले ही तस्कर मौके से फरार हो गया।फरार आरोपी ने खेतों में गड्ढा खोदकर कच्ची शराब से भरे कैनो को छिपाया हुआ था। वहीं मौके से शराब बनाने की भट्टी सहित उपकरण बरामद हुए है। उन्होंने बताया अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही हैं।
बरामद लहन को मौके पर नष्ट करते हुए कच्ची शराब को जब्त कर लिया गया। गढ़ थाने में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    चोरी की गाड़ी कटान के अड्डे का भंडाफोड़

    Share

    Shareहापुड़, सीमन:  स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर एक अहाते में छापा मार कर चोरी की गाड़ी काटने वाले अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से बाप-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।        पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुलंदशहर रोड पर एक अहाते में चोरी की गाडिय़ों को काटकर बेचा जाता है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर छापा मारा और मौके से  शिवदयाल पुरा के ताहिर व उसके बेटे मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक छोटा हाथी तथा अन्य वाहनों के पुर्जे व चैसिस बरामद की है।हापुड़ में पुलिस द्वारा बरामद गाड़ी। (छाया:सीमन) Related posts:अधिकारियों की सांठगांठ से लगे यूनिपोलVIDEO: सड़कों पर दौड़ रही खटारा स्कूली बसेंराधाकृष्ण के भजनों पर झूमे भक्तजनOriginally posted 2020-02-24 12:58:33.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!