जैन समाज की ओर से तपती गर्मी राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज हापुड के अध्यक्ष अनिल जैन ने मेरठ रोड पर अपने प्रतिष्ठान के बाहर राहगीरो के लिए ठंडे पानी के कूलर की व्यवस्था की है जिसका शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। भंयकर गर्मी के मौसम मे राहगीरो को इससे राहत मिलेगी। जैन समाज के संरक्षक इंजीनियर सतीश कुमार जैन, सुधीर जैन, प्रमोद जैन, महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार, महामंत्री सुशील जैन, पक्षी औषधालय के अध्यक्ष विनीत जैन, महामंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, आडीटर डाoअनिल जैन आदि ने अनिल जैन को इस नेक काम के लिए बधाई दी।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700