विक्की व बाइक की भिड़ंत में तीन घायल, एक रेफर
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर एक विक्की और एक मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे। सड़क हादसे में बाइक और विक्की सवार तीनों लोग घायल हो गए जिनमें से एक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात गुलाब पुत्र बालकिशन निवासी गांव तिगड़ी विक्की पर सवार होकर कहीं जा रहा था जबकि मोटरसाइकिल पर नितिन कोहली अपने साथी के साथ सवार था। जैसे ही दोनों कुचेसर चोपड़ा पर पहुंचे तो दोनों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान तीनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे चिकित्सकों ने मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761