सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की नवीन मंडी मुरादपुर रोड पर स्थित विद्यालय सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह कस्सप व भारतीय बौद्ध महासभा की संपूर्ण हापुड़ जिले की टीम के सदस्य द्वारा बुद्ध वंदना कर की गई।
विद्यालय के मैनेजर अभिषेक सिंह कस्सप द्वारा बच्चों को संबोधन कर विद्यालय की 25 वर्ष के जीवनकाल को बताया व विद्यालय में बच्चो के आगामी योजनाएं जिनसे बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पा देवी चेयरमैन, हापुड़ रही जिन्होंने बच्चो को अपना आशीर्वाद दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय में उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो में वंशिका पुत्री उदय सिंह व परी रानी पुत्री राम निवास रही।
अन्य अतिथि के रूप में संतोष कस्सप, सीमा शर्मा सभासद वार्ड नंबर 8, बी डी संगम, सत्यप्रकाश, पूर्णमल आनंद, सूरजमल सभासद, रूषो, चंद्रपाल रहे। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में अवंती माधुरी, रिचा भास्कर, नीरज कुमार, कुशलपाल, ताराचंद मास्टर, वीरेंद्र कुमार, सुशीला, प्रियंका, सपना, कोमल, रमन सागर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    ट्रांसफार्मर से सामान चोरी

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांधी विहार में स्थापित एक विद्युत ट्रांसफार्मर से रात में बदमाश सामान चोरी कर ले गए।       गांधी विहार में न्यू चंडी मंदिर के पास बिजली विभाग का एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा है। रात में किसी वक्त बदमाश आए और ट्रांसफार्मर से रात  में सामान आदि चोरी कर ले गए। इस चोरी का शुक्रवार की सुबह लोगों का चोरी का पता चला। Related posts:बंगाल ई पत्रिका का विमोचनहापुड़ में हुई पत्थरबाजी के आरोप में दस-दस हजार रुपए के पांच इनामी गिरफ्तारचुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापितOriginally posted 2020-02-21 12:09:28.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!