हापुड़: तारों में हुए तेज धमाके, लोगों में मची दहशत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित वैशाली कॉलोनी में बीती रात तारों में जबरदस्त धमाका हुआ। इस दौरान आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत की स्थिति बन गई। शोर सुनकर लोग घरों के बाहर निकल आए और बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तारों को दुरुस्त किया। इस दौरान क्षेत्र वासियों को गर्मी का सामना करना पड़ा।
देहात क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित वैशाली कॉलोनी में शुक्रवार की रात तारों में अचानक तेज धमाका होने लगा। इस दौरान धमाका इतना तेज हुआ कि मानो लगातार आतिशबाजी छूट रही हो। जब लोग घरों के बाहर निकाल कर आए तो उनके होश उड़ गए। तारों से निकल रही चिंगारी को देखकर लोगों में दहशत मच गई जिसके बाद उन्होंने तुरंत बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर बिजली की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते फॉल्ट को दुरुस्त किया।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600