हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ पुलिस और वाहन चोर गिरोह के मध्य रात हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 कारें, पांच बाइक, दो तमंचे, चाकू व कारतूस बरामद किए हंै। पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि बाबूगढ़ क्राईम टीम व एसओजी द्वितीय टीम रात किठौर रोड पर मुदाफरा पुलिस चौकी क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि हापुड़ की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार में सवार तीन बदमाश पुलिस पर फायर कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर कार सवार तीनों बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह निकाला। पकड़े गए बदमाश मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट का आरिफ, धोबी घाट मुरादनगर का फिरोज तथा पीर बाहुद्दीन हापुड़ का साहिल है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे कार व बाइक चोरी कर सुनसान स्थान पर छिपा देते हैं और फिर मौका लगने पर ग्राहक को बेच देते हंै। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर गांव सरावनी के एक खंडहर भट्टे से 10 कारें व 5 बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर शातिर अपराधी है और विभिन्न थानों में उनके विरुद्ध दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है।
हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोर। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-10 12:00:24.