हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चोरी की तीन सनसनीखेज घटनाओं को सुलझाते हुए तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से चोरी किया गया माल, हजारों रुपए नकद, व चोरी में प्रयुक्त किए गए औजार तथा दो चाकू बरामद किए है। पुलिस उपाधीक्षक अशोक सिसौदिया नें बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस गश्त कर रही थी कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने पुराना देवेंद्र ढाबा के पास चोरी की योजना बनाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश थाना किला परीक्षित गढ़ के गांव अहमदपुरी का सुमित, जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर के गांव कांचरोड का योगेंद्र कुमार, व थाना नरसैना के गांव किराएवती का नीरज है। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान गांव शेखपुर में दीपक शर्मा तथा राजकीय चिकित्सा होम्योपैथिक अस्पताल से बैटरी, इंवर्टर, तथा कस्बा बाबूगढ़ के बागड़पुर रोड पर आसिफ के घर से सोने व चांदी के जेवर तथा हजारों रुपए नकद चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लाखों रुपए मूल्य के सोने व चांदी के जेवर, तथा हजारों रुपए नकद, पांच मोबाइल, चोरी में प्रयुक्त लोहे की राड, पेचकस, प्लास, चाबियां, दो चाकू, बैटरी व इंवर्टर, लैडिज पर्स आदि बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।