प्रिंट मीडिया सदैव ही उपयोगी और प्रासंगिक रहेगा






Share

प्रिंट मीडिया सदैव ही उपयोगी और प्रासंगिक रहेगा

हापुड,वि.(ehapurnews.com): नोएडा सेक्टर 78 स्थित अर्बन कासा सोसायटी के क्लब हाउस में कोलकाता से प्रकाशित होने वाली भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से पुरस्कृत मासिक पत्रिका ‘साहित्य त्रिवेणी’ के दिल्ली एनसीआर विशेषांक का लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। गत 40 वर्षों से साहित्य की सेवा में संलग्न; हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत और भोजपुरी भाषा में कविताएँ लिखने वाली देश की प्रख्यात साहित्यकार कवयित्री और शायरा हापुड़ के आर्य कन्या पीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रोफेसर डॉ. सरोजिनी ‘तनहा’ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार श्रीमती शारदा मिश्रा ने की। डॉ. सरोजिनी ‘तनहा’ ने कहा कि आजकल इंटरनेट के युग में जहाँ लोग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर आकर्षित हो रहे हैं वहीं साहित्य त्रिवेणी पत्रिका अपनी पूरी गरिमा के साथ प्रिंट मीडिया से सदैव ही लेखकों और पाठकों को आपस में जोड़े रखने में सफल रही है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समय के साथ कितना भी एडवांस हो जाए किंतु प्रिंट मीडिया की उपयोगिता और प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी। बताते चलें कि 264 पृष्ठ के इस विशेषांक में दिल्ली सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के एनसीआर में सम्मिलित जिलों के 126 साहित्यकारों की कविताएँ, ग़ज़लें, लघु कथाएँ, भ्रमण वृत्तांत तथा अन्य साहित्यिक रचनाएँ उपलब्ध हैं। लोकार्पण के दौरान डॉ. सरोजिनी ‘तनहा’ को सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया तथा विशेषांक में सहभागिता करने वाले सभी रचनाकारों को प्रशस्ति पत्र मोतियों की माला अंग वस्त्र के साथ विशेषांक की प्रति देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साहित्य जगत से जुड़े देश के प्रमुख और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    प्रदेश मंत्री का हापुड़ में स्वागत

    Share

    Share नगर पालिका हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत के आवास पर पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चोधरी  का सासंद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक विजय पाल,मूल चन्द त्यागी आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। Related posts:दोनों शुगर मिलों में 1 नवंबर से शुरू होगा पेराई सत्रतमंचा लेकर घूम रहा था,पुलिस ने दबोचायूपी बोर्ड: हापुड़ में आज से 14 तक होंगी मार्कशीट में हुई त्रुटियां ठीकOriginally posted 2020-02-23 12:31:26.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!