चीन की मशीन से करते थे भ्रूण की जांच, सीएमओ ने दर्ज कराया मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में भ्रूण लिंक परीक्षण करने वाले गिरोह चीन से मशीन लाकर यहां 15 हजार रुपए लेकर गर्भ में भ्रूण की जांच करता था। मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इसके पश्चात गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि दो मशीन लेकर मौके से फरार हो गए। हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने जीतपाल, जीतपाल की पत्नी राजकुमारी निवासीगण गांव महमूदपुर हाफिजपुर, टिंकू पुत्र विशंभर निवासी बालाजी गार्डन के सामने गढ़मुक्तेश्वर तथा राजीव पुत्र मुरलीधर निवासी अनुद विहार गढ़ रोड हापुड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने हाल ही में पीसीपीएनडीटी का चार्ज संभाला है। उनके चार्ज लेने के बाद दो महीने के अंदर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग परीक्षण का गिरोह पकड़ा है। बताया जा रहा है कि महमदपुर के जिस घर में यह खेल हो रहा था। उस गैंग के पास चीन की मशीन थी। छापामारी के दौरान दो आरोपी मौके से मशीन लेकर फरार हो गए जबकि पुलिस ने जीतपाल और राजीव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आरोपियों के कब्जे से विभाग ने आठ हजार रुपए बरामद किए हैं। दरअसल भ्रूण लिंग जांच की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आरोपियों को पकड़ लिया। फिलहाल राजकुमारी और टिंकू मौके से फरार हैं।
Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093