भाकिपपा का विस्तार






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के जिलाध्यक्ष आकाश राजपूत ने  राहुल शर्मा को जिला उपाध्यक्ष हापुड़,आशुतोष शर्मा को जिला उपाध्यक्ष हापुड़,तथामनीष रूहेला को जिला महासचिव नियुक्त किया है।उन्होंने उम्मीद जताई है कि इससे संगठन को बल मिलेगा।

Nazeer (Hapur) Today’s offer : Buy 1 Get 1 Free*

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

सिम्भावली: दारोगा राठी टीयर गैसगन के टेस्ट में फेल, देखें वीडियो

Share

Shareसिम्भावली थाने में तैनात दरोगा सचिन राठी से सीओ तेजवीर ने जब टीयर गैसगन अपलोड करने को कहा तो दरोगा जी टैस्ट में फेल हो गए। आये दिन सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है जिस खाकी पर आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा है वही खाकी अगर बंदूक न चला पाए तो सवाल उठना लाजमी है, जी हां मामला है उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली का है। यहां थाना सिंभावली में डीएसपी ने वर्षिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान दरोगा सचिन राठी से टियर गैस गन को अनलोड कराया गया तो दरोगा जी बगले झांकने लगे। दरोगा जी सचिन राठी से टियर गैस गन अपलोड नहीं हो सकी। हांलकि डीएसपी ने दारोगा को फटकार लगाई है। आप को बता दें कि अगर क्षेत्र में कहीं भी कोई बवाल हो जाय तो भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस सबसे पहले टियर गैस गन का इस्तमाल करती है। अगर पुलिसकर्मियों से टियर गैस गन न चल पाय तो पुलिस उपद्रवियों को कैसे काबू करेगी। हांलकि डीएसपी साहब ने वार्षिक निरक्षण के दौरान थाने की साफ सफाई, हवालात व माल खाने सहित रजिस्टरों की गहनता से जांच की। वहीं कुछ छोटी मोटी कमियों पर एसएचओ को दिशानिर्देश दिए हैं। Related posts: शराब का ठेका खोलने का विरोध #Lockdown का हुआ पालन, हापुड़ में पुलिस सहायता केंद्र पर लटका ताला दिव्यांगजनों को मिलेंगे निःशुल्क उपकरण Originally posted 2020-02-25 12:16:05.

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!