हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा गांधी गंज हापुड़ के मैनेजर सतवीर सिंह पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया है।
चंडी रोड हापुड़ के राजेश गर्ग ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एक योजना के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार करके फर्जी हस्ताक्षर से उसके बचत खाते से करीब छह लाख रुपए निकाल लिए व अन्य खातों में स्थानांतरित कर दिए है।
पुलिस रिपोर्ट में बैंक मैनेजर सतवीर सिंह, सचिन व रुपराम कर्मचारी तथा ऋषभ ज्वैलर्स के संचालक सहित एक मोबाइल धारक को नाजमद किया है।
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831