हापुड़, सीमन: छात्राओं व महिलाओं पर आवाजकसी व छींटाकसी करने के आरोपी को थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि सुल्तानपुर का अब्जाल हापुड़ के ए के पी इंटर कालेज के पास छात्राओं पर छींटाकसी कर रहा था कि वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
Originally posted 2020-02-13 12:35:44.