हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर की गली नंबर 19 निवासी अधिवक्ता जयप्रकाश के पुत्र रेवंत कुमार पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। मोहल्ला अर्जुन नगर मोड़ के पास आजाद पुत्र इकरामुद्दीन और जुबेर पुत्र इस्लामुद्दीन ने लोहे की रोड से हमला किया और फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अधिवक्ता जयप्रकाश ने बताया कि मामला 31 अगस्त की रात करीब 9:00 बजे के आसपास का है जब उनका पुत्र रेवंत कुमार जिम करके घर लौट रहा था। तभी आरोपियों ने उनके बेटे पर लोहे की रोड, डेंडे व बेल्ट से हमला कर दिया जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आजाद व जुबेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500