हापुड़, सीमन: लायनैस क्लब हापुड़ सेंट्रल के तत्वावधान में जल संरक्षण एवं सौर ऊर्जा का प्रयोग विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए डा.आराधना वाजपेयी ने कहा कि पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। जल के बिना जीवन सम्भव नहीं है। जल संरक्षण के लिए जनजागरण जरुरी है। जरुरत से अधिक जल खर्च करना भारी नुकसानदायक है। जल संरक्षण के लिए स्कूल व कालोनियों में रेल वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने चाहिए। संगोष्ठी की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या पारुल शर्मा व डा.सीमा सिंह ने कहा कि दैनिक जीवन में हम छोटे-छोटे प्रयासों से ही जल की बचत कर सकते है। परिवार में बच्चों को जल का व्यर्थ करने से रोके। क्लब की सचिव नीरा अग्रवाल व अनुपम अग्रवाल ने कहा कि आर ओ व ए सी के पानी को घर की सफाई व पौधों के सींचने के लिए प्रयोग करे। दीपशिखा गर्ग, श्रेता अग्रवाल, पारुल जिंदल, शशि वत्स, छवि भारद्वाज, पूजा अग्रवाल ने सौर ऊर्जा व पैट्रोलियम पदार्थो की बचत पर बल दिया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने लोगों को जागरुक करने की अधिक आवश्यकता बताई।
हापुड़ में संगोष्ठी में शामिल महिलाएं। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-16 11:52:23.