हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में लोगों ने बढ़-चढ़कर योग किया और निरोगी रहने के लिए योग का महत्व जाना। बाबूगढ़ थाना, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़, नगर पंचायत बाबूगढ़ आदि इलाकों में योग कराया गया जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबूगढ़ थाने के प्रांगण में पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया। हापुड़ निवासी शशि गोयल ने बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को योग के महत्व के बारे में बताया और इससे होने वाले लाभ के बारे में भी अवगत कराया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपनी दिनचर्या में योग सम्मिलित करने का संकल्प लिया।
वहीं बाबूगढ़ नगर पंचायत में भी योग शिविर आयोजित किया गया। नगर पंचायत बाबूगढ़ की चेयरमैन सुधा देवी, नगर पंचायत कर्मचारियों ने योग में हिस्सा लिया। वहीं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ में भी योग शिविर का आयोजन किया गया जहां लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया और किस तरह यह निरोगी रखने में सहायक है। इसके बारे में भी जागरूक किया। सभी ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700