बाबूगढ़: कच्चे मकान की छत का कुछ हिस्सा गिरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में एक कच्चे मकान की छत का कुछ हिस्सा गुरुवार की शाम को नीचे आ गिरा। इस दौरान मकान में मौजूद महिला मामूली रूप से घायल हो गए जबकि घर में मौजूद व अन्य परिजन बाल-बाल बच गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने महिला का हाल जाना। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जिसने आर्थिक मदद की मांग की है।
आपको बता दें कि गांव रसूलपुर बहलोलपुर में राजवती देवी पत्नी महिपाल रहती है। महिपाल का निधन हो चुका है। ऐसे में महिला मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। बात गुरुवार की रात की है जब मकान की छत का कुछ हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा। इस दौरान महिला मामूली रूप से घायल हो गई जबकि घर में मौजूद अन्य लोग बाल-बाल बच गए जिनका पड़ोसियों ने हाल जाना।