हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की चंडी रोड पर स्कूटी पर रखे थैले को चोरों ने उड़ा लिया। थैले में 37000 नकद रखे थे जिसके बाद पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
हापुड़ के मोहल्ला भीम नगर के रहने वाले लेखराज ने बताया कि गढ़ रोड पर स्थित एक बैंक में उनका खाता है। सुबह 35000 रुपए निकाल कर लाए थे उनके पास 2000 रुपए रखे हुए थे। ऐसे में 37000 रुपए उन्होंने बैग में रखे। वह सब्जी लेने के लिए निकल पड़े। इसी बीच स्कूटी से बैग गायब हो गया जिसके बाद उन्होंने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483