हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 2.88 लाख राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है जो कि पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क उपचार करा सकते हैं। 42 परिवारों के ढाई लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है जो घर बैठे ही एप्प के माध्यम से गोल्डन कार्ड निकाल सकेंगे। आपको बता दें कि 2016 में आयुष्मान योजना की सरकार द्वारा शुरुआत की गई। 2011 की जनगणना वाली सूची के अनुसार ही करीब ढाई लाख पात्रों को योजना में शामिल किया गया था जिसका कोई मानक नहीं था। योजना का विस्तार करते हुए जिले के ऐसे परिवार जिनके कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य जुड़े हैं उन्हें योजना में शामिल किया गया है। साथ ही पैनल में जिले के 17 प्राइवेट अस्पतालों को जोड़ा गया है।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर