पिलखुआ में भाजपा प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय शुरू
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी विभुं बंसल के चुनाव कार्यालय का बुधवार को शुभारंभ किया गया।इस मौके पर हवन-पूजन कर चुनाव कार्यालय का जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी, भाजपा नेत्री लज्जा रानी गर्ग ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी व सभासद प्रत्याशियों को विजय दिलाने का संकल्प लिया।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065