हापुड़: जनपद हापुड़ का पिलखुवा क्षेत्र कोरोना हॉटस्पॉट के अन्तर्गत होने के कारण यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों को परिवर्तित कर दिया गया है।
पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कॉलेज को दीवान इन्टर कॉलेज हापुड़ तथा पिलखुवा के राजपूताना रेजीमेंट इन्टर कॉलेज को आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ पर स्थानांतरित किया गया है। अब हाई स्कूल व इंटर की यू.पी. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परिवर्तित केंद्रों पर होगा।