तीन करोड़ की सार्वजनिक भूमि को कब्जा कर बेच डाला






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में सार्वजनिक भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने का अभियान जोरों पर है,परंतु हापुड़ में यह अभियान टांय-टांय फिस नजर आ रहा है। राजस्व,नगर पालिका,प्रशासनिक व पुलिस अफसर भी आरोपियों का कुछ नहीं बिगाड़ पा रहे है।
हापुड़ के चौकड़ायत मार्किट के सामने पंडित रामचंद्र देहलवी का भवन है जिसके कत्र्ताधत्र्ताओं ने सैकड़ों वर्ग गज भूमि को कब्जा कर बेच डाला। नगर पालिका परिषद हापुड़ ने एक सूचना के तहत बताया है कि उक्त भवन 325 वर्ग गज में हैं,जबकि देहलवी भवन के कर्ताधर्ता विपिन आर्य व उसके परिवारजनों ने वसीयत के तहत उक्त भवन को 648 वर्ग गज में बताया है। मजे की बात यह है कि विपिन आर्य ने 12 टुकड़ों में 836 वर्ग गज भूमि को बेचा है। तहसील हापुड़ के राजस्व निरीक्षक ने भी 12 भूखंडों की भूमि 836 वर्ग गज में होने की पुष्टि की है।
एस एस वी कालेज हापुड़ के सेवानिवृत सहायक प्रोफैसर डा.अशोक कुमार ने लोक आयुक्त,लखनऊ से अवगत कराते हुए जांच की मांग की है और सार्वजनिक भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

हापुड़: Hungry Hippiee Restaurant दे रहे हैं 20% तक Discount!:

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

सशस्त्र संघर्ष में सात घायल

Share

Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत गांव सरावा में  देर रात दो पक्षों के मध्य हुए सशस्त्र संघर्ष में सात लोग घायल हो गए। संघर्ष के दौरान लाठी, डंडों, सरियों आदि को प्रयोग किया गया।        पुलिस ने बताया कि गांव सरावा ेमें मंगू राशन डीलर है। दो-तीन दिन पहले गांव के ही सुरेंद्र का बेटा अमन राशन डीलर से उपभोक्ता सामग्री लेकर आया था। अमन ने राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाया था जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। परंतु रात को दोनों पक्षों में हुई कहासुनी संघर्ष में बदल गई। इस संघर्ष में सुरेंंद्र, आसरा,नितिन, गौरव आदि को चोटें आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Related posts: ब्राह्मण समाज ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति पर हर्ष जताया साइबर ठगी के शिकार लोगों के चेहरों पर लौट आई मुस्कान उदगीत प्राणायाम एवं गायत्री मंत्र का अभ्यास बच्चों के मानसिक विकास के लिए विशेष सहयोगी होता है। Originally posted 2020-02-20 11:43:41.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!