पूर्व आबकारी निरीक्षक व सिपाही पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ कोतवाली पुलिस ने पूर्व आबकारी निरीक्षक और सिपाही पर भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है। मेरठ के थाना किठोर के गांव माछरा निवासी कृष्ण दत्त त्यागी ने बताया कि उनकी बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव अलीपुर में बीयर की दुकान थी। मामला 2023 का है जब दुकान पर सेल्समैन अजय त्यागी से तत्कालीन आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार और कांस्टेबल चंद्र बोस ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। सेल्समैन ने मामले की जानकारी संचालक को दी जिसके बाद उन्होंने रिश्वत देने में असमर्थता जताई। आरोप है कि आबकारी निरीक्षक और कांस्टेबल ने उससे एक बीयर की पेटी अपनी गाड़ी में रखवाली जबकि 20 हजार रुपए कार्यालय पहुंचाने के लिए कहा। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोप है कि जब मांग पूरी नहीं हुई तो सेल्समैन को ओवर रेटिंग में फंसा दिया। पीड़ित न्यायालय पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606