हापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक आटो से 27 पव्वे शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पुलिस मोदी नगर रोड पर स्कूल के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक आटो से पुलिस ने 27 पव्वे शराब बरामद कर आरोपी रोहित निवासी मोदीनगर कालोनी हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया।
Originally posted 2020-02-14 12:11:16.