विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल में 3 नवंबर से 5 नवंबर तक होगा सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल में तीन नवंबर से पांच नवंबर तक सीबीएसई क्लस्टर का आयोजन किया जा रहा है जहां गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन जनार्दन गुप्ता ने बताया कि विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर 19 वॉलीबॉल टूर्नामेंट गर्ल्स का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस क्लस्टर में वेस्टर्न यूपी के 17 जनपदों के साथ-साथ उत्तराखंड से आने वाली खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में 101 स्कूल के 1250 छात्राएं शामिल होंगी। इसके लिए वॉलीबॉल के तीन कोर्ट स्कूल में तैयार किए गए हैं।
आपको बता दें कि विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आया है। हाल ही में विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल में जिला वालीबॉल चैंपियनशिप का भी आयोजन किया था। विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी अव्वल है जिसके छात्र खेल में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। जनार्दन गुप्ता ने बताया कि सीबीएसई क्लस्टर का उद्देश्य उन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना है जो खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यहां से जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी सीधे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलेंगे। स्कूल में काफी तेजी से क्लस्टर टूर्नामेंट की तैयारियां चल रही हैं।