हापुड़ में लॉकडाउन का चोर उच्चकों पर कोई असर नज़र नहीं आ रहा है और वे मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जाते हैं।
हापुड़ के मौहल्ला छज्जूपूरा के दो सगे भाई अमित सैनी व अर्जुन सैनी गुरुवार की सुबह नवीन मंडी स्थल पर बाईक से हरी सब्जियां बेचने गए थे। दोनों भाई बाईक से हरी सब्जियां बेचने गए थे। दोनों भाई बाईक को लॉक लगाकर सब्जी बेचने लगे। बाइक चोर आए और उनकी बाइक ले उड़े। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।
खास बात यह है कि नवीन मंडी स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण बाइक चोर कैमरे में कैद नहीं हो सका।