टीबी रोगियों को गोद लेने के कार्यक्रम में सीएमओ के आह्वान का हुआ असर
जनपद के पांच दोस्तों ने मिलकर 200 टी0बी0 के रोगियों को लिया गोद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ 04 सितम्बर 2024 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में जिला क्षय रोग विभाग का प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान को गति देने का प्रयास जारी है मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के आह्वान पर हापुड़ शहर के पांच दोस्तों मिस्टर सजल अग्रवाल राकेश कुमार अग्रवाल भारत भूषण गोयल अर्पित जैन में राजेश मुथरेजा ने मिलकर 200 टीवी रोगियों को गोद लेकर इस दिशा में एक नया आयाम कायम किया है सभी दोस्तों ने जिला छह रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह पीसी कोठी गेट चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश यादव जी की उपस्थिति में पीसी कोठी गेट अस्पताल सभागार में सभी मरीजों को बुलाकर पोषाहार प्रदान किया मिस्टर सजल अग्रवाल ने बताया की अखबार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी जी का लेख पढ़कर हमें भी टीवी रोगियों की मदद करने का मोटिवेशन मिला जिसके कारण हम सभी दोस्तों ने 200 टीवी रोगियों को गोद लेकर उनको पोषाहार देने का निर्णय किया और उम्मीद करते हैं कि हम इन सभी टीवी रोगियों को आगे भी इसी प्रकार पोषाहार व मोरल सपोर्ट प्रदान करते रहेंगे सजल अग्रवाल मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको दवाइयां बीच में नही छोड़ना है साथ ही अपनी डाइट का भी ध्यान रखना चाहिए इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने मरीजों से कहा कि आपको अपने सभी परिवार जनों की जांच कराना भी अति आवश्यक है। हो सकता है कि किसी परिवार जनों में भी बीमारी छिपी हो अत टी0 वी0 मरीज के सम्पर्क में आने वाले प्रतिएक व्यक्ति को तुरंत अपनी जांच कराना चाहिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार यादव जिला पी 0पी 0एम 0समन्वयक सुशील चौधरी एस 0टी 0एस हसमत अली लैब टेक्नीशियन अमित त्रिवेदी ब टी 0बी 0एच 0वी 0लाखन आदि उपस्थित रहे
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922