हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):श्रीराम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ के निर्माण के लिए हापुड़ में लोगों में होड़ लगी है और वे निधि समर्पण हेतु आगे आ रहे हैं।हापुड़ में मंगलवार को डा. विकास अग्रवाल,पत्नी सुषमा अग्रवाल,बेटा कुश,बेटी प्रतिष्ठा ,कर्मिष्ठा सभी परिवार सदस्यों ने निधि का समर्पण किया।इस अवसर पर सुधांशु,पंकज,सुधीर,कन्हिया,मनीष आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171