हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की नगर पालिका परिषद पिलखुवा में संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मियों ने सितंबर का मानदेय न देने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि उन्हें सितंबर के महीने का मानदेय नहीं मिला है जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है। पिलखुवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विभु बंसल का कहना है कि एक अक्टूबर को टेंडर प्रक्रिया के अनुसार नया ठेकेदार कार्य कर रहा है। तो वहीं संविदा पर काम कर रहे सफाई कर्मियों ने कह दिया कि वह भी पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं। यदि उनका एक महीने का वेतन नहीं मिला तो नगर पालिका में भी आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पुराने ठेकेदार की होगी। इस दौरान संविदा कर्मी पवन, कुलदीप, सुभाष, अशोक, नितिन आदि ने जमकर प्रदर्शन किया।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699